श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष पर गुरुग्राम में शहीदी यात्रा का भव्य स्वागत

india

गुरुग्राम में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष पर शहीदी यात्रा का स्थान-स्थान पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

NewsSetu Desk
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष पर गुरुग्राम में शहीदी यात्रा का भव्य स्वागत

गुरुग्राम में रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर बड़ा मंथन: 69 आरडब्ल्यूए के साथ जिला प्रशासन तथा जीएमडीए की वर्कशॉप

Rainwater Harvesting Workshop

जीएमडीए के प्रधान सलाहकार श्री डी.एस. ढेसी की अध्यक्षता में जल संरक्षण पर व्यापक चर्चा, डीसी अजय कुमार भी विशेष रूप से रहे मौजूद

जल संरक्षण में बड़े क्षेत्र वाली परियोजनाओं पर अधिक जिम्मेदारी : श्री डी.एस. ढेसी

31 दिसंबर तक सोसायटियों को देना होगा लिखित प्रमाण कि उनका रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कार्यशील है

जल संरक्षण अब विकल्प नहीं, अनिवार्यता : डीसी अजय कुमार


गुरुग्राम, 15 नवंबर।
जल संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल करते हुए जिला प्रशासन गुरुग्राम तथा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) द्वारा सेक्टर-49 स्थित DAV स्कूल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं रिचार्ज सिस्टम पर वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें 69 हाउसिंग सोसायटियों के RWA प्रतिनिधियों और डेवलपर्स ने हिस्सा लिया।

वर्कशॉप की अध्यक्षता GMDA के प्रधान सलाहकार श्री डी.एस. ढेसी ने की और डीसी अजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।


🔹 बड़े क्षेत्र की सोसायटियों पर अधिक जिम्मेदारी – ढेसी

ढेसी ने कहा कि मल्टी-स्टोरी सोसायटियों का जल प्रबंधन पूरे शहर को प्रभावित करता है।
उन्होंने बताया कि:

  • 500 गज से बड़े प्लॉट पर पहले से ही RWH अनिवार्य था
  • लेकिन मल्टी-स्टोरी सोसायटियां इससे 10–20 गुना बड़ा प्रभाव डालती हैं
  • 70 सोसायटियों के RWH सिस्टम कार्यशील हों → 14,000 प्लॉट्स के बराबर प्रभाव

उन्होंने कहा कि कई सोसायटियों में सिस्टम केवल निर्माण के समय बनाया गया, बाद में रखरखाव न होने से वह निष्क्रिय हो गया।


🔹 31 दिसंबर तक लिखित प्रमाण जमा करें सोसायटियां

ढेसी ने कहा कि:

  • 25 सोसायटियों के रैंडम निरीक्षण में 80–90% सिस्टम निष्क्रिय मिले
  • 4–6 हफ्तों में सभी RWH स्ट्रक्चर्स की मरम्मत व सफाई करवाई जाए
  • 31 दिसंबर तक लिखित प्रमाण जमा करें कि सिस्टम कार्यशील है
  • R.S. बाठ को निर्देश: 31 दिसंबर के बाद 10–15 सोसायटियों के सिस्टम की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करें

जो सोसायटियां वर्कशॉप में उपस्थित नहीं रहीं, वहां विशेष जांच करने के निर्देश दिए गए।


🔹 जल संरक्षण अनिवार्यता बन चुका है – डीसी अजय कुमार

डीसी अजय कुमार ने कहा:

  • गुरुग्राम तेजी से विकसित शहर है, जल संरक्षण अब विकल्प नहीं, अनिवार्यता है
  • कई जगह 1 घंटे में 40mm बारिश दर्ज हुई
  • हमारे ड्रेनेज सिस्टम 15–20mm/hr क्षमता के अनुसार बने हैं
  • इसलिए हर सोसायटी में रिचार्ज स्ट्रक्चर अनिवार्य हैं

उन्होंने कहा कि यदि हर सोसायटी 30–40% वर्षा जल को जमीन में लौटाए तो
गुरुग्राम बड़े पैमाने पर भूजल स्तर बढ़ा सकता है और जलभराव कम कर सकता है।


🔹 तकनीकी प्रेजेंटेशन और सुझाव

  • गुरुजल सोसायटी से शुभी केसरवानी ने तकनीकी प्रेजेंटेशन दिया
  • ग्राउंड वाटर सेल से दलवीर सिंह राणा ने रिचार्ज तकनीक और मॉडल समझाए
  • अंत में अधिकारियों ने RWA और डेवलपर्स से सुझाव भी लिए

🔹 अधिकारी उपस्थित

एडीसी वत्सल वशिष्ठ, एसडीएम बादशाहपुर संजीव सिंगला,
एसडीएम गुरुग्राम परमजीत चहल, सीटीपी संजीव मान,
एसई प्रवीण कुमार, सीटीएम सपना यादव सहित GMDA और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।


Share this article

More from india