गर्भवती नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, ससुराल वाले कार के लिए कर रहे थे प्रताड़ित

global

गाजियाबाद में 23 वर्षीय 8 महीने की गर्भवती नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NewsSetu Desk
गर्भवती नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, ससुराल वाले कार के लिए कर रहे थे प्रताड़ित

गर्भवती नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, ससुराल वाले कार के लिए कर रहे थे प्रताड़ित

Ghaziabad Woman Suicide Case

8 महीने की गर्भवती महिला का शव मायके में लटका मिला, ससुराल पक्ष फरार — परिजनों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

गाज़ियाबाद – धौलाना थाना क्षेत्र के गांव कन्नपुर में रहने वाले ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर 23 साल की गर्भवती नवविवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम नेहा (23) पुत्री अशोक कुमार है, निवासी गांव नायफल, थाना वेव सिटी, जिला गाज़ियाबाद।

परिजनों का आरोप है कि शादी में बुलेट मोटरसाइकिल दी गई थी, लेकिन ससुराल वाले लगातार कार की मांग कर रहे थे। दहेज न मिलने पर नेहा को बेरहमी से पीटा जाता था, जिससे उसका पूरा शरीर नीला पड़ जाता था

कुछ दिन पहले धौलाना थाने में दोनों पक्षों का समझौता कराया गया था और नेहा को दोबारा ससुराल भेज दिया गया था, लेकिन मारपीट बंद नहीं हुई। मजबूर होकर वह फिर मायके लौट आई थी।

घटना का दिन

मंगलवार को जब घर के सभी सदस्य काम पर गए हुए थे, तब नेहा ने अपने मायके नायफल में ही फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
वह 8 महीने की गर्भवती थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

परिवार का आरोप

मृतका के पिता अशोक कुमार ने कहा कि:

  • ससुराल पक्ष लगातार कार की मांग कर रहा था
  • नहीं देने पर नेहा को लगातार पीटा जाता था
  • कुछ दिन पहले भी थाने में शिकायत के बाद समझौता हुआ था
  • परंतु ससुराल वालों ने व्यवहार में कोई सुधार नहीं किया

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
ससुराल पक्ष फरार बताया जा रहा है।

परिजन अब न्याय की मांग कर रहे हैं।

Share this article

More from global